पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल, इस मामले में थे फरार

हापुड़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल, इस मामले में थे फरार

पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश हुए घायल, इस मामले में थे फरार

Tricity Today | हापुड़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Hapur News : चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस और कार सवार तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

क्या है पूरा मामला
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह को नगर कोतवाली पुलिस टीम गंदे नाले के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार संदिग्ध हालत में आती दिखाई दी, पुलिस टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बैरियर तोड़कर भागने लगे और ईटों से टकराकर कार रुक गई। कार में सवार तीनों बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। 

इस मामले में थे फरार
डीएसपी सदर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश मोहल्ला अलीनगर निवासी सादिक, वाजिद और मोहल्ला मजीदपुरा निवासी नदीम हैं। डीएसपी ने बताया मंगलवार को मोहल्ला मजीदपुरा में हुई फायरिंग, मारपीट की घटना को इन्होने अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था और उनकी तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उनके खिलाफ मारपीट, दंगा, हत्या के प्रयास जैसे अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.