प्राधिकरण में हुई उद्यमियों की बैठक, उठाए कई अहम मुद्दे

हापुड़ में विकास को लेकर चर्चा : प्राधिकरण में हुई उद्यमियों की बैठक, उठाए कई अहम मुद्दे

प्राधिकरण में हुई उद्यमियों की बैठक, उठाए कई अहम मुद्दे

Tricity Today | प्राधिकरण में हुई उद्यमियों की बैठक

Hapur News : HPDA (हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण) के सभागार में प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नितिन गौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें उद्योगों के विकास को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में उद्यमियों ने अपने विचार रखें।

यह रखा प्रस्ताव 
दरअसल, बैठक में उद्यमियों ने प्रस्ताव रखा कि एचपीडीए के मास्टर प्लान 2031 के तहत औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए। जिले में औद्योगिक क्षेत्र न होने के कारण उद्यमियों को अपना उद्योग लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उद्यमी वर्षों से इस मांग को उठा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हापुड़ जिले की सीमा पर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जो जिला मेरठ में लगता है। जिले का सृजन हुए करीब 13 हो गए हैं, लेकिन अब तक जिले को अभी तक अपना औद्योगिक क्षेत्र नहीं मिल पाया है। 

नालियों और सड़कों निर्माण कराने की मांग
इसके अलावा उन्होंने धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नालियों और सड़कों का निर्माण प्रमुखता के आधार पर मानसून आने से पहले कराने का भी प्रस्ताव रखा। साथ ही यह भी तय किया गया कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र की नालियों और सड़कों का निर्माण कराया जाए, ना कि केवल कुछ हिस्सों का। मेरठ रोड पर बने हुए नालों की कनेक्टिविटी कराई जाए ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही गढ़ रोड पर नाला निर्माण और तिरुपति गार्डन के बराबर वाले नाले की सफाई व्यवस्था व निर्माण पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी मे कार्यों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।

यह रहे मौजूद 
बैठक में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, धीरज सोनू चुग, अमन गुप्ता, सर्वेंद्र रस्तोगी, अतुल गोयल, संजय गुप्ता, पवन शर्मा और विजय शंकर शर्मा आदि उद्यमी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.