G-20 शिखर सम्मेलन में उद्यमियों ने रखीं समस्याएं, जिले में भी बने इंडस्ट्रीयल एरिया 

Hapur News : G-20 शिखर सम्मेलन में उद्यमियों ने रखीं समस्याएं, जिले में भी बने इंडस्ट्रीयल एरिया 

G-20 शिखर सम्मेलन में उद्यमियों ने रखीं समस्याएं, जिले में भी बने इंडस्ट्रीयल एरिया 

Tricity Today | G20

Hapur : भारत मंडपम में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में हापुड़ स्माॅल स्कैल एसोसिएशन के अध्यक्ष और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। अमन गुप्ता ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को हापुड़ के उद्यमियों की समस्या को लेकर ज्ञापन देकर शीघ्र समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।
 
अमन गुप्ता ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन देते हुए बताया कि हापुड़ को जिला बने हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन हापुड़ तहसील में कोई इंडस्ट्रीयल एरिया नहीं है। हम चाहते हैं कि तहसील हापुड़ को एक इंडीस्ट्रीयल एरिया मिलें, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। हापुड़ तहसील के नजदीक ही इंडीस्ट्रीयल एरिया धीरखेड़ा में है, जो मेरठ जिले में आता है। उसमें अधिकतर फैक्ट्रियां हापुड़ की हैं। इस कारण सरकारी कार्यों के लिए हापुड़ के उद्यमियों को मेरठ जाना पड़ता है, जिसमें काफी परेशानियां होती हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि धीरखेड़ा स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ में शामिल किया जाये।

क्या हैं समस्याएं
सीएक्यूएम के कठोर नियमों के कारण जनरेटर चलाने पर रोक लगा दी गई है। पीएनजी गैस पर जोर दिया जा रहा है, जो उपलब्ध नहीं है। जब तक पीएनजी गैस की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तब तक हमें इस नियम में छूट दी जाए। उद्यमियों को सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती थी। विद्युत निगम जिन दरों पर बिजली देता था, उन्हीं रेटों पर लेता था, लेकिन अब 8 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट ऊर्जा निगम हमें देता है और 3 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से हमसे लेता है। इस कारण फैक्ट्रियों में सोलर प्लांट लगने बन्द हो गए हैं। इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

इन समस्याओं से कराया अवगत
अमन गुप्ता ने बताया कि जीएसटी विभाग हापुड़ जिले में गाड़ी को पकड़कर दूसरे जिले मोहननगर ले जाता है। वहां उद्यमियों का उत्पीड़न होता है। दो-तीन दिन गाड़ी चेक नहीं की जाती है। वह मोटी वसूली करके ही गाड़ी को छोड़ते हैं। हापुड़ जिले में पकड़ी गयीं गाड़ियां हापुड़ के जीएसटी अधिकारी द्वारा हापुड़ में ही चेक करायी जाएं और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराया जाए। 

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल कबाड़ी, सुरेश ठेकेदार, संजीव कृष्णा, साजन गुप्ता आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.