Tricity Today | हापुड़ में किसान प्रदर्शन करते हुए
Hapur News : किसानों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। हापुड़-पिलखुवा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों को नोएडा में आयोजित महापंचायत में शामिल होने से रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना दे दिया है। मौके पर एएसपी, एडीएम, सीओ सहित भारी पुलिस बल तैनात है, जो किसानों को आगे बढ़ने से रोकने में जुटा है।
नोएडा जाने की कोशिश में रोके गए राकेश टिकैत
दूसरी ओर, किसान नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया। टिकैत और अन्य किसान नेताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई। टिकैत को कार से नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया गया और टप्पल थाने ले जाया गया। इस दौरान एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
हापुड़ पिलखुवा टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन, पुलिस ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को नोएडा जाने से रोका, पुलिस किसानों की बीच धक्का-मुक्की , प्लाजा पर धरने पर बैठे किसान, एएसपी,एडीएम,सीओ सहित पुलिस फोर्स किसानों को रोकने में जुटी। @hapurpolice@Uppolice#FarmersProtestpic.twitter.com/vSLZC5vWGU
पुलिस और किसानों के बीच टकराव
नोएडा में किसान महापंचायत को रोकने के लिए प्रशासन पहले से ही सतर्क था। राकेश टिकैत जब अपने समर्थकों के साथ कार से नोएडा जा रहे थे, तो पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी को घेर लिया। किसान नेताओं ने इसका विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने भारी वाहनों को रोककर रास्ता अवरुद्ध कर दिया।
प्रशासन की सख्ती
राकेश टिकैत को रोकने के लिए मौके पर अलीगढ़ के डीएम, एसपी और एसएसपी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर टप्पल थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि किसानों के आंदोलन को नियंत्रण में रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया।
किसानों की मांग
किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत के जरिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। भाकियू ने पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
फिलहाल, हापुड़ और टप्पल दोनों स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है।