Hapur News : बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान किसान आज बेसहारा पशुओं को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में लेकर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, किसानों ने अधिकारियों से बेसहारा पशुओं को निजात दिलाने की मांग की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बेसहारा पशु लगातार किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं हालांकि किसान लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें बेसहारा पशुओं से निजात दिलाई जाए,वही किसान बेसहारा पशुओं को अपने साथ लेकर गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक पहुंचे और अपना विरोध दर्ज किया, किसानों का कहना है कि बेमौसम बरसात और बोलो बस्ती से किसान पहले ही परेशान है ऐसे में पशु की वजह से भी उन्हें लगातार परेशानी हो रही है।
जांच में जुटी पुलिस
किसानों ने गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक पहुंचकर अधिकारियों से बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है और इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है।