Tricity Today | हापुड़ में खेत पर गए किसानों को मिले पंजे के निशान :
HapurNews : थाना बहादुरगढ़ के गांव नवादा खुर्द के जंगल मे तेंदुए के पैरों के निशान दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ यहीं आसपास के गांवों में ही घूम रहा है। तेंदुआ अगर जल्द नहीं पकड़ा गया तो जानमाल का नुकसान कर सकता है। दिल्ली से वाइल्डलाइफ टीम के एक्सपर्ट भी गांव पहुंचे, जिन्होंने तेंदुआ होने की पुष्टि की है।
ग्रामीणोंमेंदहशत
पिछले कुछ दिनों से गांव नवादा खुर्द में आतंक पर्याय बने तेंदुए ने जहां हड़कंप मचा रखा है। गुरुवार को खेतों पर कार्य करने गए किसानों को कई जगह पर तेंदुए के पैरों के निशान मिले। गांव के जंगल में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच हुआ है। जंगल में तेंदुए की सूचना से ग्रामीणों ने जंगलों में बंधे में पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। गांव में ऐलान कराकर तेंदुए से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द तेंदुए को चंगुल में नहीं लिया गया, तो कहीं भारी नुकसान न चुकाना पड़े।
वाइल्डलाइफटीमपहुंचीजांच करने
गांव नवादा के साथ ही आसपास से जुड़े गांवों में तेदुए की दहशत व्याप्त है। जंगल में कामकाज करने वाली महिला और बच्चों के साथ ही फसलों की रखवाली करने वाले किसानों की संख्या में बड़े स्तर पर गिरावट आ चुकी है। तेंदुआ देखे जाने के बाद हापुड़ वन विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली से गुरुवार को वाइल्डलाइफ टीम के एक्सपर्ट भी गांव पहुंचे, जहां टीम में एक्सपोर्ट संजू ने पंजे के निशान का देखने के बाद क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि की है। साथ ही उनका कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया हुआ है और तेंदुए को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।