ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार, वन विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान

हापुड़ में तेंदुए की दहशत बरकरार : ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार, वन विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान

ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार, वन विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान

Tricity Today | हापुड़ में तेंदुए की दहशत बरकरार

Hapur News : थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। गांव नवादा खुर्द में पिछले कुछ दिनों में तेंदुआ कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। ऐसे में ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं और वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगा दिया है। मगर तेंदुआ अभी पकड़ से बाहर है। वहीं एसपी ज्ञानंजय सिंह ने भी गांव में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर वार्ता की थी। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत बरकरार है।

घर से बाहर निकलने में कतरा रहे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव नवादा में तेंदुए के आतंक से वह परेशान है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगा दिया है। वहीं ग्रामीणों के साथ ही तेंदुए ने पुलिस और वन विभाग की भी नींद उड़ा दी है। वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल में भी तेंदुए नहीं फंस रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट किया कि वे रात में बिल्कुल भी घरों से न निकलें और झुंड में चलें। गांव में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस और ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस बल के साथ गांव नवादा में चौपाल भी लगाई थी और उन्होंने इस दौरान तेंदुए से सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया था। एसपी  ने ग्रामीणो से अपील की थी कि रात के समय ग्रामीण घरों से बाहर न निकलें, कोई आवश्यक कार्य होने पर समूह में चलें और बच्चों, बुजुर्गों का ध्यान रखें। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है। अब ऐसे में ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने में डर सता रहा है और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।

क्या बोले अफसर?
वनक्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने बताया लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह रात के समय अकेले घर के बाहर न निकले, समूह बनाकर ही घर के बाहर जाएं। उन्होंने कहा जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.