2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों का नुकसान

हापुड़ में बाइक शोरूम में लगी आग : 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों का नुकसान

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों का नुकसान

Tricity Today | हापुड़ में बाइक शोरूम में लगी आग

Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 143 के पास बाइक शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगता देख लोगों में भगदड़ मच गई और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से शोरूम में लाखों का नुकसान होने की आशंका है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक किसान धर्मकाटा के राजेंद्र तोमर का पिलर नंबर 143 के पास लक्ष्मी एजेंसी के नाम से बाइक का शोरूम है। किसी समय अज्ञात कारणों शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शोरूम से धुआं निकलता देख लोगों ने शोरूम मालिक और दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मालिक और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

लाखों के नुकसान की आशंका
पीड़ित शोरूम मालिक ने बताया कि इस हादसे में करीब 8 से 10 लाख का नुकसान होने की आशंका है। वहीं दमकल केंद्र के प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि बाइक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची थी। कड़ी मशक्कत ने आग पर काबू पा लिया गया, आग कैसे लगी है इसकी जांच कराई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.