हापुड़ में नवरात्र के बाद भी दुकान खोलने पर 100 किलो मछली की जब्त, 2 नमूने लिए

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने चलाया अभियान : हापुड़ में नवरात्र के बाद भी दुकान खोलने पर 100 किलो मछली की जब्त, 2 नमूने लिए

हापुड़ में नवरात्र के बाद भी दुकान खोलने पर 100 किलो मछली की जब्त, 2 नमूने लिए

Tricity Today | खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने चलाया अभियान

Hapur News : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले में जगह-जगह मिलावटी सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी है। अब टीम ने अभियान गढ़ में नवरात्र के बाद भी दुकान खोलने पर 100 किलोग्राम मछली को जब्त करते हुए गड्ढा खोदकर दबवा दिया गया। इसके अलावा अन्य जगहों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं।

क्या है पूरा मामला
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान चलाते हुए धौलाना क्षेत्र के खेड़ा में मैसेज वेद प्रकाश मनोज कुमार किराना स्टोर से हरियाणा किंग ब्रांड घी एवं मूंगफली का दाना लूज एक का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। वहीं गढ़मुक्तेश्वर में नवरात्र के बावजूद मीट की दुकानें खोलने पर कार्रवाई करते हुए मीरा रेती स्थित मछली बाजार को बंद कराया। इस दौरान नवाब मछली शॉप और हारून मछली शॉप से 100 किलोग्राम मछली को जब्त करते हुए गड्ढा खोदकर दबवा दिया गया। खुले में कुट्टू व सिंघाड़े का आटा बेचने वालों कार्रवाई की गई है।

आगे भी होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि मिलावटी सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के क्रम में ये कार्रवाई की गई है और कुछ नमूने भी लिए गए जिनको प्रयोगशाला भेजा गया है। ये कार्रवाई निरंतन जारी रहेगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.