नाव में सवार होकर बृजघाट पहुंचे विदेशी पर्यटक

मकर संक्रांति हापुड़ : नाव में सवार होकर बृजघाट पहुंचे विदेशी पर्यटक

नाव में सवार होकर बृजघाट पहुंचे विदेशी पर्यटक

Tricity Today | ब्रजघाट

Hapur : गंगा यात्रा कर रहे विदेशी पर्यटक नाव में सवार होकर ब्रजघाट पहुंचे। उन्होंने मीना बाजार में जमकर खरीद्दारी की। विदेशी मेहमानों को देखने के लिए बाजार में लोगों की  भीड़ लग गई। विदेशी बहन-भाई ने करीब तीन घंटे का समय यहां पर व्यतीत करते हुए यहां पर प्रसिद्ध व्यजनों का भी आनंद लिया और  आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।

ब्रजघाट गंगा घाट पर एक नाव आकर रुकी। जिसमें  फ्रांस के रहने वाले एलक्स और मरीना सवार थे। तीर्थ नगरी के नाम की जानकारी की। अपने हाथ में लिए हुए मैप को देखने के बाद दोनों ने यहां के बाजार में घूमने की इच्छा जाहिर की। लोगों ने जानकारी की तो पर्यटकों ने बताया के वो दोनों भाई बहन हैं और तीन सप्ताह की गंगा यात्रा पर निकले हैं, जिन्हें नाव से ही ऋषिकेश से वाराणसी तक का सफर तय करना है । विदेशी पर्यटकों की इच्छा जानकर स्थानीय लोग तुरंत ही इंतजाम में जुट गए। 

करीब तीन घंटे रुके विदेशी पर्यटक
करीब तीन घंटे तक गंगा नगरी में रुके दोनों ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव पर हाथ सेंके और मीना बाजार में घूम कर सामान की खरीद्दारी की। जबकि गंगा नगरी के प्रसिद्ध आलू कचौरी का भी स्वाद चखा।

विदेशी पर्यटकों को देखने के लिए भीड़ लग गई
विदेशी पर्यटकों को देखने के लिए गंगा नगरी में भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पयर्टकों को बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी समस्या के दौरान 112 डायल कर सकते हैं। तुरंत ही पुलिस की मदद मिल जाएगी। जिसके बाद दोनों पर्यटक अपने  गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.