Tricity Today | मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से हापुड़ में रोष
Hapur News : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार की देर शाम सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर दिल्ली की आबकारी नीति में बदलाव के नाम पर घोटाला करने के गंभीर आरोप हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार की सुबह हापुड़ जिले में कई जगह प्रदर्शन किए गए हैं। दरअसल, मनीष सिसोदिया हापुड़ जिले के मूल निवासी हैं। उनका पैतृक गांव शाहपुर फगौता पिलखुवा क्षेत्र में पड़ता है। लोगों का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राजनीतिक अदावत के चलते मनीष सिसोदिया को परेशान कर रही है।
साठा चौरासी के निवासी हैं मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया गौतमबुद्ध नगर और हापुड़ जिले में पड़ने वाले साठा-चौरासी इलाके के निवासी हैं। मनीष सिसोदिया का जन्म पिलखुवा क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में हुआ था। उन्होंने पिलखवा में पढ़ाई-लिखाई की है। इसके बाद पत्रकारिता करने दिल्ली चले गए थे। वे नियमित रूप से अपने गांव आते-जाते रहते हैं। साठा-चौरासी का इलाका राजपूत बाहुल्य है। इन 144 गांव में 60 गांव सिसोदिया गोत्र वाले ठाकुरों के हैं और 84 गांवों में राणा गोत्र के राजपूत हैं।
आम आदमी पार्टी ने पुतला जलाया
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर आम आदमी पार्टी ने हापुड़ और पिलखवा में प्रदर्शन किए हैं। दोनों स्थानों पर नरेंद्र मोदी सरकार के पुतले जलाए गए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार राजनीतिक वैमनस्यता के चलते मनीष सिसोदिया पर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा, "नरेंद्र मोदी और अमित शाह मनीष सिसोदिया को तोड़कर आम आदमी पार्टी को बर्बाद करना चाहते थे। इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का लालच दिया था। जिसे मनीष सिसोदिया ने ठुकरा दिया। इससे कुपित होकर केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को बर्बाद करना चाहती है।"
'और मजबूत होगी आम आदमी पार्टी'
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगे कहा, "इससे मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी का कोई नुकसान होने वाला नहीं है। केंद्र सरकार की कार्यवाही से आम आदमी पार्टी और मजबूत बनकर उभरेगी। आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता नरेंद्र मोदी सरकार को जवाब दे देगी।"