Hapur News : कपूरपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में जियो मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है। अभियान के तहत कपूरपुर पुलिस ने सपनावत बड़ौदा रोड पर संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पश्चिमी यूपी, दिल्ली और एनसीआर में सक्रिय था गिरोह
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रहीस शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरुद्ध हापुड़, गाजियाबाद व सीतापुर में चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपी गिरोह बनाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र व पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में जियो मोबाइल टॉवरों से बैटरी चोरी करते थे।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में रहीस निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ (गैंग लीडर), अकरम निवासी नंगला कुम्बा (सिवाल खास) थाना जानी जनपद मेरठ, सलीम निवासी सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ और महकार निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ शामिल हैं। इनके पास से चोरी की 03 बैटरी, घटना में प्रयुक्त ईको कार, स्विफ्ट कार, दो तमंचे बरामद किए गए हैं।