Hapur News : उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढने लगा है। पिछले तीन दिनों में 88 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ गया है। जिससे खादर से सटे गांवों में रहने वाले किसानों में दहशत देखने को मिल रही है।
नुकसान होने की आशंका
हर साल की तरह इस बार भी गंगा नदी का जलस्तर बढना शुरु हो गया है। यदि अधिक जलस्तर बढ़ता है तो गंगा नदी से सटे गांवों में खड़ी हजारों बीघा फसल को भारी नुकसान होगा। जिससे किसानों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार की रात तक ब्रजघाट गंगा नदी का जल स्तर 53 सेंटीमीटर बढकर 197.50 मीटर पहुंच गया है।
किसानों में चिंता बनी हुई
बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में तीन दिन पहले बादल फट गए थे। जिसके कारण गंगा नदी का जल स्तर बढना शुरु हो गया है। वहीं अब पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार बिजनौर बैराज से पानी सोमवार को छोड़ा गया है, जिससे गंगानदी का जल स्तर बढऩे लगा है। जिससे गंगा से सटे गांवों में रहने वाले किसानों में चिंता बनी हुई है। क्योंकि गंगा का जलस्तर अधिक बढऩे पर फसल को भी भारी नुकसान होगा। खादर में कई स्थानों पर तो जल स्तर में बढ़ोतरी होने के कारण भू कटान भी होना शुरु हो गया है।
क्या बोले अधिकारी?
गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है, लेकिन अभी जल स्तर येलो अलर्ट से भी काफी दूर है। जल स्तर सामान्य रुप से बढ़ रहा है, उसके बावजूद भी गंगा नदी के आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए टीम लगाई हुई है। वहीं, ब्रजघाट में भी नाविक और गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है।