बोली, फरियाद लेकर आने वालों से करें अच्छा बर्ताव

बहादुरगढ़ थाने का निरीक्षण करने पहुंची गढ़ एसडीएम : बोली, फरियाद लेकर आने वालों से करें अच्छा बर्ताव

बोली, फरियाद लेकर आने वालों से करें अच्छा बर्ताव

Tricity Today | बहादुरगढ़ थाने का निरीक्षण करने पहुंची गढ़ एसडीएम

Hapur News : थाना बहादुरगढ़ का गढ़ एसडीएम ने निरीक्षण किया है। इस दौरान एसडीएम ने पेयजल और सफाई में सुधार के साथ ही आगंतुकों से अच्छे बर्ताव और उन्हें जरूरी जन सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

ये दिए निर्देश
गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा बहादुरगढ़ थाने निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपनी फरियाद लेकर आने वालों से अच्छा बर्ताव करते हुए उन्हें जरूरी जन सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। मलखाना और हाजरी रजिस्टर की बारीकी से जांच पड़ताल भी की। एसडीएम ने सफाई और पेयजल में सुधार का निर्देश भी दिया। कार्यालय के रखरखाव, मलखाना, अभिलेख, बंदीगृह, मैस, हथियारों के प्रबंधन के संबंध में भी बारीकी से जांच पड़ताल की। 

इनकी भी बारीकी से जांच की
इसके अलावा आगंतुकों के बैठने के साथ ही धूप बारिश से बचाव की व्यवस्था को परखते हुए लावारिस वाहनों के रखरखाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी भी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.