टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, ऐसे हुआ पूरी घटना का खुलासा

हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही : टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, ऐसे हुआ पूरी घटना का खुलासा

टांके लगाने के बाद सिर में छोड़ दी सुई, ऐसे हुआ पूरी घटना का खुलासा

Tricity Today | हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल युवती के उपचार के लिए लाया गया था। आरोप है सिर में टांके भरते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने सुई जख्म मे ही छोड़ दी। परेशान हाल युवती को निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां सुई निकालने के बाद उसे राहत मिली।

क्या है पूरा मामला
गांव नानई में मामूली कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच 27 सितंबर की शाम विवाद हो गया था। जिसमें सियाकत खां की बेटी सितारा सिर में डंडा लगने से गंभीर रूप से घायल हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सितारा को उपचार और डॉक्टरी परीक्षण के लिए गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। आरोप लगाया है कि डॉक्टर और स्टाफ ने सिर में टांके लगाते हुए दवाएं देकर उसे घर भेज दिया, लेकिन उपचार के बाद युवती का दर्द अधिक बढ़ गया, जो दर्द से कराहने लगी। जिस कारण परिजन उसे डहरा कुटी पर निजी डॉक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए। डॉक्टर ने जब घाव खोल कर जांच की तो उसमें टांके भरने वाली सुई मिली, जो युवती के दर्द का कारण बनी हुई थी। डॉक्टर ने सुई निकाली, तब जाकर युवती को राहत मिल सकी। सियाकत खां का आरोप है सीएचसी में उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही का यह नतीजा रहा है।

क्या बोले अफसर?
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि एक प्रकरण सामने आया है। इसमें दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.