हापुड़ के सरकारी अस्पताल में उड़ी नियमों की धज्जियां, ढोल के शोर से मरीज हुए परेशान

BIG BREAKING : हापुड़ के सरकारी अस्पताल में उड़ी नियमों की धज्जियां, ढोल के शोर से मरीज हुए परेशान

हापुड़ के सरकारी अस्पताल में उड़ी नियमों की धज्जियां, ढोल के शोर से मरीज हुए परेशान

Tricity Today | हापुड़ के सरकारी अस्पताल में उड़ी नियमों की धज्जियां

Hapur News : हापुड़ के सरकारी अस्पताल में महिला एएनएम के रिटायर होने की खुशी में जमकर ढोल और नगाड़े बजाए गए। कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर जमकर डांस किया। दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती कई मरीज इस शोर से परेशान हो गए। यह पूरा मामला गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में सीएमओ कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढ़ोल बजाने का मामले उनके संज्ञान में है और जिस समय ढ़ोल बजा था तभी उन लोगों को अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया था। अस्पताल के अंदर ढ़ोल नहीं बजाया गया। अगर ऐसा कुछ मामला है तो जांच की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.