HapurNews : धौलाना तहसील के अधिकारियों ने धौलाना और देहरा में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया है। विधायक की शिकायत पर जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के बाद से भू-माफिया में अफरा-तफरी का माहौल है। धौलाना निवासी अधिवक्ता राहुल गहलौत की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधायक धर्मेश तोमर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। शासन स्तर से मंडलायुक्त को बिंदुओं पर जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है।
क्याहैपूरामामला
धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसीलदार प्रवेश कुमार, नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह, न्यायिक नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह समेत कानूनगो और लेखपालों ने धौलाना की ग्राम सभा के खसरा नंबर 962 में लोगों द्वारा कब्जाई गई 3.5 हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट कराया। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से मेढ़बंदी करबाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से भी रोक दिया। औद्योगिक क्षेत्र के गांव देहरा में खसरा नंबर 238 और 254 में 15 बीघा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है।
क्याबोलेअफसर?
धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी ने बताया मामले में शासन स्तरीय जांच चल रही है। मंडलायुक्त इस मामले को देख रही हैं, शिकायत में शामिल बिंदुओं पर जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सरकारी भूमि पर किसी भी सूरत में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।