Hapur News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को हापुड़ पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में 10:14 बजे पहुंची जहां वह अस्पताल का निरीक्षण और स्पेशल केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगी। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
क्या है पूरा कार्यक्रम
जिला अस्पताल के बाद राज्यपाल हापुड़ थाना देहात का निरीक्षण करेंगी। जहां से कार द्वारा ही बाबूगढ़ कैंट जाएंगी। इसके पश्चात व्यापारियों के साथ बैठक कर एसएसवी पीजी कॉलेज में सोलर एनर्जी प्लांट और बायोमेट्रिक मशीन सेवा का भी उद्घाटन करेंगी। आपको बता दें कि राज्यपाल कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक और पिलखुवा हैंडलूम नगरी का भ्रमण भी करेंगे। मेरठ से हापुड़ पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को देखते हुए पीएसी की एक कंपनी और 350 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।