Hapur : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल 20 मार्च को हापुड़ का एक दिवसीय दौरा करेंगी। राज्यपाल जिला अस्पताल का निरीक्षण और स्पेशल केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक और पिलखुवा हैंडलूम नगरी का भ्रमण करेंगी। राज्यपाल के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
स्पेशल केयर यूनिट का उद्घाटन
सीडीओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि राज्यपाल सोमवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचेगी। यहां अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों के लिए बनी स्पेशल केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद 11ः30 बजे बाबूगढ़ स्थित कैंट में लंच करेंगी। दोपहर 1ः30 बजे एसएसवी कॉलेज में सोलर पैनल सिस्टम और बायोमैट्रिक सिस्टम का उद्घाटन करेंगी।
टीबी मरीजों के साथ संवाद
राज्यपाल 2ः30 बजे जिला मुख्यालय में टीबी मरीजों के साथ संवाद करेंगी। जिले के विकास कार्यों, केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी। अंत में शाम चार बजे पिलखुवा हैंडलूम नगरी का भ्रमण करने के बाद गाजियाबाद हिंडन के लिए रवाना होंगी। सीडीओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि राज्यपाल के निरीक्षण को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है।