यूपी सरकार में राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने दिए जीत के टिप्स, लोकसभा चुनाव में फतह की तैयारी 

लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी सरकार में राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने दिए जीत के टिप्स, लोकसभा चुनाव में फतह की तैयारी 

यूपी सरकार में राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने दिए जीत के टिप्स, लोकसभा चुनाव में फतह की तैयारी 

Tricity Today | यूपी सरकार में राज्य मंत्री जीपीएस राठौर

Hapur News : जिले में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सम्मलेन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष चुनाव की नींव है, इसी नींव पर राष्ट्र को समर्पित मजबूत सरकार बनती है। सारे विपक्षी दल एक होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने में लगे हुए हैं, लेकिन भाजपा के साथ देश का एक-एक नागरिक और समर्पित कार्यकर्ता है जो की जानता है कि किस प्रकार पिछले 10 वर्षों में भारत ने विश्व पटल पर अपना लोहा बनवाया है।

एक-एक वोट है जरूरी 
वहीं जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि बूथ अध्यक्ष का यह नैतिक दायित्व है कि सभी पन्ना प्रमुखों के साथ वह समय रहते बैठक कर लें और उनको अपनी-अपनी जिम्मेदारियां से अवगत करा दें। प्रत्येक पन्ना प्रमुख पर चुनाव के दिन यह जिम्मेदारी होती है कि एक-एक वोट अवश्य रूप से डाल जानी चाहिए, इस कार्य को योजना बद्ध तरीके से इसकी तैयारी कर लें। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर सिरोही, सदर विधायक विजयपाल, लोकसभा सहसंयोजक संजय त्यागी, विधानसभा संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत, प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे, ममता शर्मा, अलका निम, रकम सिंह, महेश शर्मा, पवन गर्ग, जिनेंद्र चौधरी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.