Tricity Today | हापुड़ की हवा की सेहत में धीरे-धीरे सुधार
HapurNews : जिले में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से कम हो रहा है। शुक्रवार की सुबह 10:05 बजे अधिकतम AQI 132 दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार की शाम 4 बजे 143 दर्ज किया था। लगातार तीन दिनों से मिल रही राहत के बाद शुक्रवार की सुबह को पार्कों में लोग टहलने भी पहुंचे है। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है।
धीरे-धीरेमिलरहीराहत
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। सबसे ज्यादा दिक्क़त बच्चों सुरु बुजुर्गो को हो रही थी। हापुड़ जिला प्रदूषण के मामले में टॉप-10 सूची में शामिल हो गया था। जिसके बाद स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए थे। जिले में निर्माण कार्यों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। मगर अब धीरे-धीरे हापुड़ की आबोहवा में सुधार होता दिख रहा हैं। जहां अब प्रदूषण की मार से राहत मिलती दिख रही हैं।तेज हवा चलने का मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट दर्ज होगी।
कमहोरहाप्रदूषण
आपको बता दें कि जिले में ग्रैप-4 के नियमों के तहत निर्माण सहित अन्य कार्य बंद दस्तावेजों में बंद हैं। लगातार तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार को अधिकतम AQI 295 अंक दर्ज हुआ था। इसके बाद पूरी रात और बुधवार की सुबह भी एक्यूआई नहीं बढ़ा। गुरुवार की शाम को भी AQI 143 दर्ज किया गया था। वहीं अब शुक्रवार की सुबह 10:05 बजे AQI 132 दर्ज किया गया है।