बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव के लिए तारीख की गई निर्धारित

हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित : बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव के लिए तारीख की गई निर्धारित

बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव के लिए तारीख की गई निर्धारित

Google image | हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित

Hapur News : हापुड़ बार एसोसिएशन ने वर्ष 2024-25 के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी और पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई। चुनाव की घोषणा के बाद से ही संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है, जिससे कचहरी परिसर में चुनावी माहौल गरमा गया है।

बैठक हुई आयोजित
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र दत्त शर्मा और एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास कुमार त्यागी ने बताया कि एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए एक बैठक आयोजित की। जिसमें एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मतदान की तिथि 13 नवंबर नियत की गई है। चुनाव संपन्न कराने के लिए संदीप कुमार त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। 

सरगर्मी हुई तेज
उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों की जांच आदि की तिथि चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी द्वारा घोषित की जाएगी। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही कचहरी में सरगर्मी तेज हो गई है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.