Hapur News (Sachin) : वकीलों पर लाठी चार्ज के मामले में अब हापुड़ बार एसोसिएशन (Hapur Bar Association) के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया है। आज शुक्रवार को बार काउंसलिंग की बैठक होगी। जिसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।
ये था पुरा मामला
दरअसल, 29 अगस्त को तहसील चौपला पर वकीलों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। लाठी चार्ज में कई वकील घायल भी हो गए थे और लाठी चार्ज किए जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। वहीं, शासन स्तर पर एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था। हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया की एसआईटी टीम में सेवानिवृत जज को शामिल किया गया है। लेकिन वकीलों ने इस नाम पर विरोध जताते हुए कहा कि यह नाम शासन ने ही सुझाया है। ऐसे में निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। एसआईटी टीम में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश शामिल होने चाहिए।
वकीलों को निशाना बनाकर वार करने का आरोप
उन्होंने बताया कि पुलिस की बर्बता सीसीटीवी फुटेज और अन्य पवायरल वीडियो में देखी जा सकती हैं। अधिवक्ताओं को निशाना बनाकर वार किया गया है। वहीं, सीओ, इंस्पेक्टर समेत 141 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अधिवक्ता उनके निलंबन और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का किया ऐलान
हापुड़ बार एसोसिएशन के आह्वान पर 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है। 8 सितंबर यानी आज हापुड़ बार काउंसलिंग की बैठक होगी। इसमें मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद,,फर्रुखाबाद की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत टीम हापुड़ आएगी।