प्राधिकरण ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी, अब स्वीकृति का इंतजार

हापुड़ में HPDA कराएगा नाले का निर्माण : प्राधिकरण ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी, अब स्वीकृति का इंतजार

प्राधिकरण ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी, अब स्वीकृति का इंतजार

Tricity Today | हापुड़ में HPDA कराएगा नाले का निर्माण

Hapur News : शहर के गढ़ रोड पर जलभराव से लोगों को जल्द निजात मिलेगी। समग्र विकास योजना के अंतर्गत हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) द्वारा मंडी से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए करीब 8.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

हजारों लोगों हो होती है परेशानी 
प्राधिकरण ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेज दी है, जिसे जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। दरअसल, गढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल (CHC) के आगे नाला न होने के कारण मोहल्लों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नही हो पाती है। जिससे गिरधरपुरा, भीमनगर, सुभाष नगर, न्यू सुभाष नगर, अशोक नगर, न्यू अशोक नगर, शिव नगर, न्यू भीमनगर, साकेत, सर्वोदय कालोनी, सोटावली, अनुज विहार, सोनपुर, आंबेडकर नगर, कृष्णा नगर के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। नाला ओवर-फ्लो होने के कारण गलियों की नालियों में पानी भरा रहता है। जिससे मोहल्लेवासियों के साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। रेलवे लाइन से CHC तक नाला सफाई न होने के कारण हल्की बरसात में पानी का बहाव अधिक होने के कारण नाला उफना जाता है और जलभराव की स्थिति हो जाती है। मूसलाधार बारिश में तो स्थिति ओर भी भयानक हो जाती है। 

क्या बोले अफसर?
लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा करीब 2.5 किलोमीटर लंबे नाला निर्माण की योजना बनाई गई है। एचपीडीए सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि गढ़ रोड पर करीब 8.5 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कराने की कार्य योजना शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.