Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम नें फिर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। इसी के अनुपालन में पिलखुवा विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के सचिव/सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में और पुलिस बल पिलखुवा के सहयोग से छह प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
कहा कहा हुई कार्रवाई
दरअसल, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने जहारवीर मंदिर से अनवरपुर मार्ग पर ब्रिजेश लाला की 3400 वर्ग मीटर, दिनेश नगर रोड से रमपुरा रोड पर ग्राम मुकिमपुर में रामकुमार की 5000 वर्ग मीटर, दिनेश नगर कालोनी के गेट नंबर 1 के सामने मुकीमपुर में सुनील कुमार व अन्य की 4000 वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कालेज के सामने ग्राम पिपलाबंदपुर दिनेश नगर रोड पर सुनील कुमार व अन्य की 3000 वर्ग मीटर, पवला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वासिफ अली एवं नदीम खान की 10,000 वर्ग मीटर, पवला रोड दिनेश नगर रुपनगर से आगे हसीन व उपेंद्र की 4200 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।
सचिव नें दी चेतावनी
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन अवर अभियंता नीरज शर्मा, राकेश सिंह तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण कार्य करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं/विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।