पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात, वाहनों पर रखी जा रही नजर

राहुल गांधी के संभल जाने पर हापुड़ पुलिस अलर्ट : पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात, वाहनों पर रखी जा रही नजर

पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात, वाहनों पर रखी जा रही नजर

Tricity Today | राहुल गांधी के संभल जाने पर हापुड़ पुलिस अलर्ट

Hapur News : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर जिला पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंच गए और वाहनों पर नजर रखी।

क्या है पूरा मामला
संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा में युवकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद संभल में बाहरी लोगों पर रोक लगाई थी। वहीं सोमवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण को संभल जाते समय छिजारसी टोल प्लाजा पर हापुड़ पुलिस में रोक लिया था। जिसके बाद वार्ता वह दिल्ली वापस लौट गए थे। वहीं बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकार पिलखुवा के छिजारसी टोल पर पहुंचे और राहुल गांधी का आने का इंतजार करते रहे।

पुलिस बल मौजूद
बता दें कि संभल में हिंसा के बीच सूचना मिली की कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज या कल दौरा कर सकते हैं राहुल पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसी को लेकर हापुड़ जिले में भी पुलिस प्रशासनिक अफसर अलर्ट है सुरु छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल मौजूद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.