Hapur News : रमजान महीने के अलविदा जुमा की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हापुड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। नमाज के दौरान अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है।
सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बताया
अधिकारियों को अलविदा जुमा और ईद की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आदेश दिए गए हैं, इसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। हापुड़ के पुलिस अधिकारी मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। वहीं सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बताया कि अलविदा जुमा की नमाज के मद्देनजर अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है। शासन के आदेशानुसार मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ी जाएगी। अगर कोई शरारत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नमाज के मद्देनजर सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर भी नजर
पुलिस ने शरारती तत्वों से निपटने के लिए भी पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। शरारती तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस की संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे शख्स की गतिविधियों पर निगाह रहेगी । वहीं, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। पुलिस सोशल मीडिया की भी मॉनीटरिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।