Tricity Today | वन्य जीवों की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा :
HapurNews : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र NH-9 से पुलिस ने PFA Organization के पदाधिकारियों के सहयोग से वन्य जीवों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 400 तोते, तीन मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल बस को बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया पीएफए आर्गेनाइजेशन से जुड़े जिला गाजियाबाद के राजनगर के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सूचना दी थी कि जिला रामपुर के तौफीक खान और उसका भाई पूर्वी दिल्ली के शकील खान अपने साथियों से मिलकर 400 हरे तोते रामपुर से मुंबई भेजेंगे, इसकी जानकारी मिली थी। पहले यह रामपुर से बाया बस जयपुर और उसके बाद जयपुर से मुंबई क्राफर्ड मार्केट जाएंगे। जहां से इन्हें गाजियाबाद का रहने वाला वन्य जीव तस्कर रवि भटनागर उर्फ तमंचा ने मुंबई अपने अड्डे पर मंगाया है। इस समय रवि तमंचा मुंबई में मौजूद है और वह वहीं से वन्य जीवों के अंतरराष्ट्रीय तस्करी कर रहा है।उन्होंने बताया सूचना मिली कि हरे तोते तस्कर एक बस से जयपुर जाएंगे और इस कार्य में बस के ड्राइवर, कंडक्टर और बस का मालिक रिंकू की मिलीभगत से यह काम करवाते हैं।
क्याबोलीपुलिस
पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर बस का इंतजार करने लगी, इसी बीच एक संदिग्ध बस आती दिखाई दी। पुलिस ने बस रुकवाकर जांच की तो छत पर रखे चार पिंजरों में डबल पार्टीशन में तोते बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शेखर निवासी रामपुर, विक्की निवासी मुरादाबाद, मोसीन निवासी भरतपुर (राजस्थान), लियाकत निवासी भरतपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।