बीच सड़क नमाज पढ़ने पर हापुड़ पुलिस का बड़ा एक्शन, 250 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

ईद 2023 : बीच सड़क नमाज पढ़ने पर हापुड़ पुलिस का बड़ा एक्शन, 250 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

 बीच सड़क नमाज पढ़ने पर हापुड़ पुलिस का बड़ा एक्शन, 250 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Tricity Today | Symbolic Image

Hapur News : देश में ईद के मौके पर एक तरफ लोग अल्लाह से सलामती की दुआ मांग रहे थे तो दूसरी ओर हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 
जिसमें पर सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने इंतजामिया कमेटी के सदस्य सहित 250 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में  एफआईआर दर्ज की है।

धारा 144 के उल्लंघन पर दर्ज हुई एफआईआर दर्ज
सिटी कोतवाली में तैनात मुकदमे के वादी दारोगा सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद को लेकर अधिकारियों ने पीस कमेटी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए थे। जिसमें ईदगाह व मस्जिदों में ही ईद की नमाज अदा के लिए लोगों को बताया गया था, कि अगर भीड़ अधिक होने के कारण वह ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ पाते हैं तो उनके लिए विशेष व्यवस्था कर नमाज पढ़वाई जाएगी। ईद के दिन सुबह करीब 7:30 बजे नमाज प्रारंभ होते ही काफी संख्या में लोग धारा 144 का उल्लंघन कर ईदगाह के बाहर सड़कों पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे थे। जिन्हें पुलिस ने सड़क से हटाया तो वह ईदगाह के निकट कब्रिस्तान व एक खाली प्लाट में बैठकर नमाज पढ़ने लगे।

क्या कहती है पुलिस 
सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा, इंतजामिया कमेटी के सदस्य सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ईद की नमाज सड़क पर बैठकर पढ़ने वाले लोगों की वीडियो रिकार्डिंग की गई थी। इसके आधार पर उनकी पहचान की जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.