Hapur : सिंभावली थाना पुलिस ने गांव नयाबास के रेगुलेटर के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश घायल हो गया। पुलिस की गोली शातिर बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मुठभेड़ में सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम अठसैनी नामक शातिर बदमाश को पकड़ा गया है। सोनू पर गोकशी और गैंगस्टर एक्ट आदि के डेढ़ दर्जन संगीन मुकदमे हापुड़ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अठसैनी गांव का रहने वाला सोनू बीते काफ़ी समय से फरारी काट रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराधी सिंभावली थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने आ रहा है।
पुलिस कर रही थी चेकिंग
पुलिस की टीम सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव नया बांस के रेगुलेटर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मौके पर पहुंचे बदमाश सोनू को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनू गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली का टॉप टेन अपराधी है और लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
क्या बोले एएसपी
पुलिस अपराधियों को लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोनू को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। बदमाश के पास से पिस्टल, तमंचा और खाली कारतूस सहित एक बिना नबर की दो पहिया वाहन गाड़ी बरामद हुई है।