Hapur News : थाना बाबूगढ़ पुलिस नें मुठभेड़ के बाद दो गौकशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पहुंचे थे। इस दौरान थान बाबूगढ़ पुलिस की गौकशों से मुठभेड़ हो गई और जवाबी कार्रवाई में 02 गौकश घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिए। इनके कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु भी बरामद हुआ है।
क्या है पूरा मामला
एएसपी राजकुमार अग्रवाल नें बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गांव मोहम्मदपुर-रुस्तमपुर में गौकशी कि घटना को अंजाम दे रहे है। सूचना के आधार पर टीम गांव के जंगल में पहुंची तो आरोपियों नें पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर फायर कर दिया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस टीम नें जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो गौकाश पुलिस कि गोली लगने से घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी है। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर एक गौकश फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का बयान
एएसपी नें बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर मेरठ और हापुड़ में गौकशी जैसे विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज है।पुलिस नें बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपराधियों के कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु, अवैध असलहा मय जिंदा, खोखा कारतूस, पशु कटान करने के उपकरण और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम शेर खान पुत्र मुस्तफा निवासी साफियाबाद थाना मुंडाली मेरठ और तालिब पुत्र इकरार निवासी ग्राम बहरोड़ा थाना किठौर मेरठ बताया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जो मेरठ के थाना खरखौदा से गौकशी के अभियोग में वांछित चल रहे थे। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जिलों और थानों से की जा रही है।