अभिषेक वर्मा ने एएसआई को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामल

हापुड़ : अभिषेक वर्मा ने एएसआई को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामल

अभिषेक वर्मा ने एएसआई को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामल

Tricity Today | SP Abhishek Varma

Hapur New : एसपी ने खेल कोच के साथ अभद्रता किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात एसएसआई (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) को निलंबित कर दिया है। बता दें कि अभद्रता की शिकायत करने थाने पहुंचे खेल कोच की मदद के बजाए वरिष्ठ उपनिरीक्षक  ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।

क्या है पूरा मामला 
जानकारी के अनुसार जिला मेरठ कस्बा बहसूमा के विनित कुमार ने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की स्पोर्टस एकडमी के स्टेडियम में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। चार मार्च को वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर का निवासी एक युवक वहां पहुंचा और उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। पांच मार्च को इस संबंध में शिकायत करने वह थाने पहुंचे। उन्होंने शिकायत पत्र थाने में तैनात एसएसआई नीरज कुमार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। मदद करने के बजाए एसएसआई ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर थाने में बैठा लिया। इस संबंधी में पीड़ित ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

एसपी ने एसएसआई को किया निलंबित
एसपी अभिषेक वर्मा ने खेल कोच के साथ अभद्रता के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा को सौंपी है। अपर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर एसपी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.