HapurNews : नगर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले की महिला व्यापारी से 70.86 लाख रुपये की ठगी का मामला समाने आया है। महिला का आरोप है पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट लेकर आरोपियों ने रुपये नहीं दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली के एक व्यापारी और उसके अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, मोहल्ला मदरसा सादात की रहने वाली हुमा खान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मायरा फ्रोजन फूड्स कंपनी की प्रोपराइटर है। कंपनी के द्वारा वह पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट बनाकर उसे बेचती है। कुछ दिन पहले बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबीर ओवरसीज कंपनी के मालिक दिल्ली के चौहान बांगर के अजहरुद्दीन और अकाउंटेंट सिकंदराबाद के आमिर खान ने उससे कई बार में माल खरीदा था।
पीड़ितकोधमकीदी
आरोपी पर पीड़िता के 70.86 लाख रुपये का बकाया थे। लगातार तगादे के बाद आरोपी पीड़िता को टरकाता रहे। 27 अगस्त 2024 को अजहरुद्दीन से सख्ती से रुपये देने को कहा, लेकिन आरोपियों ने रुपये लौटाने से मना कर धमकी दी। मामले में पीड़िता ने थाने से लेकर अधिकारियों से शिकायत की लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली।
क्याबोलीपुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।