Tricity Today | हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग ने किया संगोष्ठी का आयोजन :
HapurNews : शहर के दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल के सभागार में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित कर CMS और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने सभी को हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी देकर इससे बचाव और पहचान के बारे में बताया। वहीं नोडल अधिकारी डॉ. शिशुपाल ने कार्यक्रम की बारीकियों के बारे में सभी को बताया।
जिलाअस्पतालमेंजांचशुरूहुई
दरअसल, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। माइक्रोबायोलोजिस्ट तनुज शर्मा ने अस्पताल में जांच कराने आने वाले मरीजों के बारे में सभी को जानकारी दी। इस दौरान संगोष्ठी में मेडिकल कॉलजों के डॉक्टरों और माइक्रोबायोलाजिस्ट ने प्रतिभाग किया और उन्हें हेपेटाइटिस B और C की गंभीरता और उपचार के विषय में जानकारी दी। उन्हें बताया कि हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच जिला अस्पताल में शुरू हो चुकी है। इससे पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में वायरल लोड की जांच कराने के लिए मरीजों को रेफर किया जाता था।
वायरललोडकीजांचहुई
इसकी रिपोर्ट मिलने में काफी समय लगता था। डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में 160 मरीजों की हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच हो चुकी हैं। जबकि 374 मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इन सभी मरीजों को प्रतिमाह हजारों रुपये की निश्शुल्क दवाई दी जा रही है। वहीं डॉ. ऋषभ तोमर ने हेपेटाइटिस की जांच विधि के बारे में सभी को जानकारी दी।