अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला पीला पंजा, मचा हड़कंप

हापुड़ में चला HPDA का बुलडोजर : अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला पीला पंजा, मचा हड़कंप

अवैध कॉलोनियों पर जमकर चला पीला पंजा, मचा हड़कंप

Tricity Today | हापुड़ में चला HPDA का बुलडोजर

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (Hapur Pilkhuwa Development Authority) की टीम ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों में कराए गए निर्माण को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कराया। इस दौरान कार्रवाई शुरू होते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध कॉलोनी विकसित करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

यहां-यहां हुई कार्रवाई
प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली से पुलिस बल लेकर क्षेत्र में अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया। जहां टीम ने अठसैनी स्थित राजकुमार द्वारा 8800 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग, बदरखा में हाईवे किनारे स्थित होटल के निकट दिनेश कुमार की 10 हजार वर्ग मीटर अवैध प्लॉटिंग, कृष्णवीर सिंह की 3 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग, गढ़ बांगर में मुजाहिद अली की 25 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग, गढ़ बांगर में कृष्ण गोपाल अत्रि की 12 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, इन सभी का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। इस दौरान बुलडोजर चलने से हड़कंप मचा गया।

अभियान रहेगा जारी
HPDA के अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में ईंटों से चहारदीवारी करा रखी थी, जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। अवैध कालोनियों के खिलाफ आगे भी एचपीडीए का अभियान जारी रहेगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.