अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, छह जगहों पर हुई कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप

हापुड़ में HPDA का बड़ा एक्शन : अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, छह जगहों पर हुई कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, छह जगहों पर हुई कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप

Tricity Today | हापुड़ में HPDA का बड़ा एक्शन

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के उपाध्यक्ष की ओर से अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अधिकारियों ने 6 प्रकरणों में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। जिसके बाद माफियों में हड़कंप मच गया है।

इन जगहों पर हुई कार्रवाई
गुरुवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने ग्राम गढ़ बांगर, इंद्र नगर कालोनी के सामने मोहम्मद मुजाहिद, कमरे आलम और आनंद दीप सिंह की 25 हजार वर्ग मीटर, एनएच-9 गांव अठसैनी में राजकुमार भाटी, मोहम्मद इसरत अली, फराहिम आदि की 8 हजार 800 वर्ग मीटर, भोगापुर रोड निकट बिजली घर ब्रजघाट पर रविंद्र चौधरी की 16 हजार 500 वर्ग मीटर, पलवाड़ा रोड पर चरण सिंह, ओमप्रकाश, मनोहर, नरेश, हरपाल की 20 हजार वर्ग मीटर, ग्राम भोगापुर रोड ब्रजघाट पर जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, महंकार, रविकुमार की 6 हजार वर्ग मीटर, ग्राम पलवाड़ा रोड त्यागी आश्रम के बराबर में ब्रजघाट पर रुपेश शर्मा की 6 हजार वर्ग मीटर पर की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया,इन सभी जगहों के मानचित्र स्वीकृत नहीं थे।

सचिव ने दी ये चेतावनी
HPDA की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन भवन सिंह बिष्ट, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन, जितेंद्र नाथ दूबे और प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा। HPDA के सचिव सीपी त्रिपाठी द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ/ विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.