205 करोड़ के 169 भूखंड़ो की लगेगी बोली, लंबे समय से था इंतजार

हापुड़ में 11 अक्टूबर को ऑनलाइन नीलामी : 205 करोड़ के 169 भूखंड़ो की लगेगी बोली, लंबे समय से था इंतजार

205 करोड़ के 169 भूखंड़ो की लगेगी बोली, लंबे समय से था इंतजार

Tricity Today | हापुड़ में 11 अक्टूबर को ऑनलाइन नीलामी :

Hapur News : हापुड़ पिखुआ विकास प्राधिकरण ( Hapur Pilkhuwa Development Authority) दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी आनंद विहार, प्रीत विहार और ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 205 करोड़ की लागत के 169 भूखंड बिक्री करेगा। इसमें विभिन्न वर्गों के आवासीय और अनावासीय भूखंडों के लिए आवेदन के बाद 11 अक्तूबर को ऑनलाइन (Online) बोली लगाई जाएगी। सर्किल रेट बढ़ोत्तरी से पहले हो रही इस नीलामी का आम लोगों और कारोबारियों को लंबे समय से इंतजार है। 

निवेश की स्थिति बेहतर हुई
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (Hapur Pilkhuwa Development Authority) पिछले दो वर्षों में आवासीय और अनावासीय भवनों की खरीद फरोख्त में तेजी लाई है। पिछले वर्ष से शुरू हुई ऑनलाइन (Online) नीलामी से इस दिशा में गति आई है और आवेदन करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। जिले में वर्ष 2017 के बाद से सर्किल रेटों में भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। हालांकि प्राधिकरण के सर्किल रेटों में जरूर बढ़ोत्तरी हुई थी। लेकिन पिछले इन्वेस्टर्स समिट के बाद से जिले में निवेश की स्थिति बेहतर हुई है। प्रापर्टी में बूम का असर प्राधिकरण की योजनाओं पर भी पड़ा है।

इनकी होगी नीलामी
प्राधिकरण द्वारा घोषित एक और नीलामी प्रक्रिया में वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा भूखंडों के अलावा आवासीय ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्य कार्यालय स्थान, अस्पताल, स्कूल और दुकानों की ऑनलाइन नीलामी होगी। कुल 169 भूखंडों में से विभिन्न वर्गों के आवासीय 20, अनावासीय 119 भूखंड और 30 दुकानें शामिल हैं। इनकी शुरूआती कीमत 205 करोड़ है। इससे आगे बोली शुरू होगी। 11 अक्टूबर को इसके लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। अधिक बोली लगाने वालों को इन भूखंडों और दुकानों की सौगात मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.