यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर की बैठक, सतर्क रहने के निर्देश

हापुड़ पहुंचे आइजी नचिकेता झा : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर की बैठक, सतर्क रहने के निर्देश

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर की बैठक, सतर्क रहने के निर्देश

Tricity Today | आइजी ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर की बैठक

Hapur News : जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को सुरक्षित एवं बिना नकल संपन्न कराने को लेकर अधिकारी तैयारी में जुट गए है। इसी को लेकर मेरठ रेंज के आइजी नचिकेता झा ने जिला पुलिस सभागार में एक बैठक ली। इसमें उन्होंने परीक्षा से जुड़े लोगों को सभी कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

दो-दो पारियों में होगी परीक्षा 
जिले के 9 परीक्षा केंद्रों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन दो-दो पालियों में होगा। यह परीक्षा प्रथम पारी में प्रात 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा सुरक्षित कराने के लिए आइजी नचिकेता झा हापुड़ पहुंचे और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस-प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों, थाना प्रभारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। 

सीसीटीवी की निगरानी होगी परीक्षा 
इस दौरान परीक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को केंद्र के बाहर ही अपने मोबाइल आदि सामानों को रखना होगा और परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का समान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों और वाइस रिकार्डर की निगरानी में होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.