गड़ावली गांव में मिली अवैध कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन बरामद

हापुड़ में आपरेशन लिकर : गड़ावली गांव में मिली अवैध कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन बरामद

गड़ावली गांव में मिली अवैध कच्ची शराब, भारी मात्रा में लहन बरामद

Tricity Today | अभियान के अंतर्गत टीम ने ग्राम गड़ावली से अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद किया है। 

Hapur News : तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब की धरपकड़ तेज कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर और अमरोहा की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने खादर क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत टीम ने ग्राम गड़ावली से अवैध कच्ची शराब और लहन बरामद किया है। 

क्या है पूरा मामला
आबकारी विभाग के अनुसार, आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी हापुड़ के विशेष प्रवर्तन अभियान के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 गढ़मुक्तेश्वर, रवि गुप्ता आबकारी निरीक्षक गजरौला, अमरोहा मय स्टाफ सयुक्त रूप से गढ़मुक्तेश्वर और गजरौला अमरोहा से लगे गांव फरीदपुर ऐतमाली, लढीरा में दबिश दी गई। इसके बाद अपराध निरोधक क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत टीम के साथ ग्राम चकलढीरा, गडावली में दबिश दी गई। इस दौरान गांव गडावली से अभियुक्त धर्मसिंह  के खेत से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 150 किलो लहन मौके पर नष्ट कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.