Hapur News : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (Hapur Pilkhuwa Development Authority) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने तीन हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से बन रही फैक्ट्री को सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है। हापुड़ की डीएम और पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा (Prerna Sharma IAS) ने शहर में अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी दिनेश कुमार पुलिस बल लेकर पहुंचे। अथॉरिटी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने बताया कि आभा गर्ग पत्नी प्रकाश चन्द गर्ग और रुचि बुद्धिराजा पत्नी विकास बुद्धिराजा ढबारसी गांव के निवासी हैं। यह लोग पिलखुवा विकास क्षेत्र में लगभग 3,000 वर्ग मीटर में निर्माणधीन फैक्ट्री को सील किया गया है।
इस अभियान में प्रवर्तन प्रभारी टीके जैन, अवर अभियन्ता देशपाल सिंह और वीरेश राणा और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कॉलोनी और निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करवाएं। नक्शे पास करवाने के बाद निर्माण करें। अन्यथा प्राधिकरण ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही करेगा। साथ ही ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।