अवैध तरीके से बनाए गए होटल सील, कॉलोनी पर भी चला बुलडोजर

Hapur News : अवैध तरीके से बनाए गए होटल सील, कॉलोनी पर भी चला बुलडोजर

अवैध तरीके से बनाए गए होटल सील, कॉलोनी पर भी चला बुलडोजर

Tricity Today | अवैध तरीके से बनाए गए होटल सील

Hapur News : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने जिले में फिर बड़ी कार्रवाई की है।गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ में कालोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। गढ़ और हापुड़ में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे तीन होटलों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा गढ़ में 35 हजार वर्गमीटर में फैली अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

ये हुई कार्रवाई
प्राधिकरण वीसी डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने गढ़ में स्याना चौपला फ्लाई ओवर के पास मोहम्मद जैनुल आब्दी द्वारा 250 वर्गमीटर में बिना मानचित्र स्वीकृति के होटल का निर्माण कराने, निज़ामपुर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास वंदना शर्मा द्वारा 5000 वर्गमीटर में अवैध रूप से शिवा टूरिस्ट ढाबा बनाने और गढ़ के ग्राम गढ़बांगर में हरेंद्र सिंह मामा यादव द्वारा 4000 वर्गमीटर के पिकनिक स्पॉट का स्वीकृत मानचित्र के विपरीत होटल संचालित करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाइवे 9 पर जमील खान व नीरज त्यागी ने गांव बदरखा में 10,000 वर्गमीटर, ठंडी सड़क पर चामुंडा मंदिर के सामने दीपक शर्मा, राहुल शर्मा व जगवीर चौहान ने 10,000 वर्गमीटर, कृष्णवीर सिंह ने गांव बदरखा में 3,000 वर्गमीटर, कृष्ण गोपाल अत्री व अन्य ने ग्राम गढ़बांगर, महावीर सिंह द्वारा 12,000 वर्गमीटर पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थीं। जिस पर एचपीडीए के अधिकारों ने कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
 
अभियान में ये रहे मौजूद

अभियान के दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, तुषार कांत जैन, नीरज शर्मा, देशपाल सिंह, मोहम्मद हारून समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.