Hapur : अगर आप छिजारसी टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं तो एक अप्रैल से आपको जेब ढीली करनी पड़ेंगी। क्योंकि 31 मार्च की रात 12 बजे से दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर शुल्क की दर बढ़ जाएगी। टोल प्लाजा के 20 किमी. के दायरे में आने वाले निजी वाहन स्वामियों को मासिक पास रिचार्ज कराने के लिए 330 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। पहले 315 रुपये में मासिक पास वालों का फास्टैग रिचार्ज हुआ करता था। अन्य शुल्क दर में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि करने के निर्णय लिया है। इसके अनुसार यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। चार पहिया वाहन चालकों को 155 के स्थान पर 165 रुपये टोल टैक्स देना होगा। जबकि दोनों तरफ से 235 के स्थान पर 245 रुपये देने होंगे। वहीं हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक तरफ से 250 के स्थान पर 265 और दोनों तरफ से 375 के स्थान पर 395 रुपये देने होंगे।
टोल शुल्क दर बढ़ोत्तरी का नोटिस टोल प्लाजा पर चस्पा कर दिया गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ी दर के हिसाब से टोल शुल्क लिया जाएगा। शेष नाथ, टोल संचालन वाली कंपनी के प्रबंधक
छिजारसी टोल प्लाजा की पुरानी दरें
कार, वैन, जीप, चार पहिया वाहन एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
155 235 5195
हल्के काॅमर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
250 375 8390
भारी वाहन बस और ट्रक एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
525 790 17575
भारी काॅमर्शियल वाहन चार से छह पहिया एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
825 1240 27565
छह से अधिक पहिया वाहन एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
1005 1510 33555
छिजारसी टोल प्लाजा की नई दरें
कार, वैन, जीप, चार पहिया वाहन एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
165 245 5455
हल्के काॅमर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
265 395 8815
भारी वाहन बस और ट्रक एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
555 830 18465
भारी काॅमर्शियल वाहन चार से छह पहिया एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
870 1305 28960
छह से अधिक पहिया वाहन एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
1060 1585 35255