भाकियू ने भूमाफिया से मुक्त कराई ग्राम समाज की जमीन, प्रशासन ने की मदद

Hapur News : भाकियू ने भूमाफिया से मुक्त कराई ग्राम समाज की जमीन, प्रशासन ने की मदद

भाकियू ने भूमाफिया से मुक्त कराई ग्राम समाज की जमीन, प्रशासन ने की मदद

Tricity Today | भाकियू ने भूमाफिया से मुक्त कराई ग्राम समाज की जमीन

Hapur News : तहसील क्षेत्र के ग्राम सरावा की ग्राम पंचायत की भूमि पर दूसरे गांव के भूमाफिया ने अवैध रूप से कब्जा किया था। ग्राम समाज की उस भूमि को खाली कराने की मांग को लेकर भाकियू ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम हापुड़ ने तहसीलदार को भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।

यह है पूरा मामला
मंगलवार को तहसील से ग्राम लेखपाल निशांत मौके पर पंहुचे और भूमि को कब्जामुक्त कराया। ग्रामीणों ने बताया कि किसानों द्वारा गन्ना क्रय केंद्र की भूमि न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम भूमि प्रबंधन समिति द्वारा उक्त भूमि को गन्ना क्रय केंद्र को किराये पर देने का प्रस्ताव किया। इससे ग्राम पंचायत को आय होगी। गांव के किसानों को क्रय केंद्र मिलेगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बबली त्यागी, बालकिशोर त्यागी, नंदकिशोर त्यागी, राजीव त्यागी, कुलवंत त्यागी, सतप्रकाश त्यागी, महेश त्यागी, शौकत अली, वाहिद, शरद त्यागी और अजय आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.