जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के दिए आदेश

हापुड़ में IAS प्रेरणा शर्मा ने सुनी समस्याएं : जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के दिए आदेश

जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के दिए आदेश

Dm Hapur | हापुड़ में IAS प्रेरणा शर्मा ने सुनी समस्याएं

Hapur News : IAS प्रेरणा शर्मा ने कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान बुधवार को डे-ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर ईला प्रकाश मौजूद रही। डीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनकर शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाने के लिए आदेश दिए।

ये शिकायतें आई
दरअसल, जनसुनवाई के दौरान गढ़मुक्तेश्वर इलाके में चकरोड पर हुए कब्जे को लेकर शिकायत आई, जिसका संज्ञान लेकर डीएम ने तत्काल गढ़ एसडीएम को जांच के आदेश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत को लेकर एसडीएम को आदेश देते हुए कहा कि शिकायत के प्रकरण की गहनता से जांच करते हुए समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदया को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, आपसी लड़ाई-झगड़ा, स्कूल में प्रवेश, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतें आई। 

ये दिए निर्देश 
इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.