Tricity Today | हथियारों के बल पर गारमेंट्स व्यापारी को बदमाशों ने लूटा
Hapur : नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शिवपुरी चौराहे पर जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा गारमेंट्स व्यापारी के साथ तीन बाइक सवारों बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश इस दौराम सोने की चेन, 25000 रुपए, दुकान की चाबी छीनकर फरार हो गए, लूट की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जगदीश उर्फ डिंपल खरबंदा की हापुड़ की कोठीगेट पर खरबंदा गारमेंट्स नाम से दुकान है। रात्रि वह दुकान बंद करके अपने घर शिवपुरी जा रहे थे। तभी हर मिलाप मंदिर के पास शिवपुरी चौराहे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी को रिवाल्वर दिखाकर मारपीट की और सोने की चेन, 25000 रुपए नकद व दुकान की चाबी छीन कर फरार हो गए, डिंपल खरबंदा ने इसकी जानकारी पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा नेता प्रवीण सेठी को दी।
जाच में जुटी पुलिस
प्रवीण सेठी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। प्रवीण सेठी ने बताया कि रात एक बजे हापुड़ के पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के कैमरों की जांच की। व्यापारी नेता प्रवीण सेठी ने पुलिस से जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने की मांग की। व्यापारी ने लूटपाट की तहरीर कोतवाली में दे दी है।