Tricity Today | हापुड़ में दीपावली पर्व से पहले पुलिस की कार्रवाई
HapurNews : थाना देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित एक मकान में छापा मार कार्रवाई की।टीम ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे, अर्धनिर्मित पटाखे, भारी मात्रा में विस्फोटक और पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी अजित सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान में कुछ लोग पटाखों का निर्माण कर रहे हैं। पुलिस टीम ने सूचना को सटीक मानते हुए छापामार कार्रवाई कर अवैध पटाखों बनाने वाली जगह पर छापा मारा और धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बारुद, तैयार और अद्धनिर्मित पटाखे बरामद किए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी गद्दा पाड़ा पुराना बाजार निवासी शानू उर्फ शाहनवाज और मोहल्ला कानून गोयान निवासी मंसूर हैं।
यहांकरतेथेसप्लाई
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी पटाखे तैयार कर NCR के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं। दीपावली का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे धंधे में लिप्त आरोपियों ने पटाखों का निर्माण और भंडारण शुरू कर दिया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई कर दी गई है।