Tricity Today | हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
HapurNews : शहर के मेरठ रोड पर बिना पंजीकरण के चल रहे 5 बेड के एक अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कराया है। इस अस्पताल का तीन नोटिसों के बावजूद पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था। कई अन्य अस्पतालों को भी अंतिम नोटिस दिया गया है। जिन पर कार्रवाई की तैयारी है। इस कार्रवाई में हड़कंप का माहौल है।
क्याहैपूरामामला
जिले का स्वास्थ्य विभाग अब कोई ढिलाई नहीं बरता नजर नहीं आ रहा है। शहर के मेरठ रोड पर प्रिया हॉस्पिटल का पिछले ही साल स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण किया गया था। नए सत्र में इसका नवीनीकरण नहीं कराया जा सका।स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक सचिन भड़ाना को तीन नोटिस दिए थे। लेकिन इसके बाद भी पंजीकरण नहीं कराया गया। जिसके बाद एसीएमओ/नोडल डॉ.प्रवीण शर्मा टीम के साथ पहुंचे। लापरवाही पर उन्होंने अस्पताल को सील कर दिया। बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था।
क्याबोलेसीएमओ?
उधर, पूर्व में जारी नोटिसों का सीएमओ ने फीडबैक लिया है। टीम को निर्देश दिया है कि मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो। यदि कोई अस्पताल विभाग में पंजीकृत नहीं है तो उन्हें नोटिस न देकर सीधे क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की जाए। सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि मेरठ रोड पर पंजीकरण का नवीनीकरण कराए बिना चल रहे प्रिया हॉस्पिटल को सील करा दिया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।