ब्रांडेड कंपनी के Outlet को बनाया निशाना, कीमती समान और नकदी लेकर आरोपी फरार

हापुड़ में चोरों के हौसले बुलंद : ब्रांडेड कंपनी के Outlet को बनाया निशाना, कीमती समान और नकदी लेकर आरोपी फरार

ब्रांडेड कंपनी के Outlet को बनाया निशाना, कीमती समान और नकदी लेकर आरोपी फरार

Tricity Today | हापुड़ में चोरों के हौसले बुलंद

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के Outlet को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर शोरूम में दाखिल होकर नकदी समेत लाखों रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान चोर DVR को भी लेकर फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला
ब्रांडेड कंपनी Red Chief Outlet के इंचार्ज प्रमोद कुमार ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 9 जनवरी कि रात को वे स्टाफ के साथ शोरूम को बंद करके चले गए थे।इसी बीच देर रात को चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर शोरूम की दीवार में कुमल कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान नकदी और कीमती कपड़े, जूते समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब शोरूम के कर्मचारी ने शटर खोला तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए।

ये सामान हुआ चोरी
जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और छानबीन में जुट गई। प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि चोर शोरूम से 20 हजार रुपये की नकदी, जूते, जैकेट समेत अन्य कीमती कपड़े चोरी कर ले गए हैं। इस दौरान चोरों नें सीसीटीवी कैमरे की डिवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।

क्या बोले अफसर
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि Outlet के इंचार्ज प्रमोद कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर इस दौरान कैमरो की DVR भी ले गए है। आसपास के CCTV कैमरो की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.