Tricity Today | घर में रहे सो रहे मां समेत दो बच्चों को सांप ने काटा
HapurNews : जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में घर के आंगन में रात के समय सो रही महिला और उसके दो बच्चों को सांप ने काट लिया। जिससे दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।
क्याहैपूरामामला
दरअसल, गांव के रहने वाले रिंकू सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। जिसकी पत्नी पूनम, 12 वर्षीय बेटी साक्षी और 11 वर्षीय बेटा कनिष्क रविवार की रात घर पर जमीन पर बिस्तर लगा कर सो रहे थे, जबकि पति पत्नी कमरे में बैड पर सो रहा था। सोमवार की तड़के सोते हुए बच्चों को सांप ने डंस लिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। ग्रामीणों ने बताया इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर बनी है। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
क्याबोलेअफसर
बहादुरगढ़ सर्किल के डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि बच्चों की सर्पदंश से मौत हुई है। हालांकि इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बात इसकी पुष्टि हो सकेगी। वहीं महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।