डीएम ऑफिस पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, ये उठाई मांग

हापुड़ में किसानों ने भरी हुंकार : डीएम ऑफिस पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, ये उठाई मांग

डीएम ऑफिस पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, ये उठाई मांग

Tricity Today | हापुड़ में किसानों ने भरी हुंकार

Hapur News : भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा गन्ना भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से डीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा हैं। गन्ना भुगतान न होने से परेशान किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वहीं डीएम प्रेरणा शर्मा से वार्ता कर गन्ना भुगतान दिलाने की मांग की। 

किसानों ने ये बताई समस्या 
किसानों ने कहा कि दोनों चीनी मिलों को बंद हुए पांच माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन किसानों को पूर्ण भुगतान नहीं दिया जा रहा है। गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों को परिवार का भरण पोषण करने को कर्ज लेना पड़ रहा हैं। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान लगातार कर्ज में दबता जा रहा है। घरेलू खर्च, बच्चों की फीस जैसे जरूरी कार्य पूर्ण करने को वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि गन्ना डालने के 14 दिनों में भुगतान मिल जाना चाहिए, लेकिन पांच माह बाद भी किसानों को पूर्ण भुगतान की आस नहीं है। 

फसलों को हो रहा भारी नुकसान
प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार कहा कि ने हमें अपने ही गन्ने का भुगतान लेने को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं और फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। बाबूराम तोमर ने कहा कि बिजली बिलों में भारी गड़बड़ी की जा रही है। गलत बिल भेजकर ठीक कराने के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान सतीश कुमार ने कहा कि खतौनी में किसानों के नाम गलत दर्ज करके उसको ठीक कराने की एवज में अवैध उगाही की जाती है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.